जिले में 1155 लोगों के लगाया कोविड वैक्सीन, 18 से 44 वर्ष तक के 632 लोगों के लगा कोविड वैक्सीन
कोविड-19 टीकाकरण अभियान
चूरू। जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 09 मई 2021 रविवार से 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। रविवार को जिले में सभी 18 से 44 तथा 45 से 59 तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 1 हजार 155 लोगों नेे कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के कोविड वैक्सीन लगवाने आए युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिले में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 632 लोगों के कोविड वैक्सीन लगाया गया। सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने 18 से 44 वर्ष के युवाओं, नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि अपना रजिस्टेªशन करवाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा के निर्देशन में चूरू जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत लगातार सफलता अर्जित की जा रही हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि रविवार को जिले में 08 टीकाकरण सत्र पर 1155 लोग जिसमें 45 से 59 साल तक के व्यक्तियों के प्रथम डोज 123 तथा द्वितीय डोज 119 और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम डोज 38 तथा 158 व्यक्तियों के द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। वहीं 3 हैल्थ वर्कर्स और 64 फ्रंट लाइन वर्कर्स के प्रथम और 2 हैल्थ वर्कर्स और 16 फ्रंट लाइन वर्कर्स को द्वितीय टीका लगाया।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से हमें जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त हो रही है उसका जल्द से जल्द इस्तेमाल कर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी नागरिक कोविड वैक्सीनेशन के लिये कोविड पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर चिकित्सा विभाग की ओर से निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर के लिये स्लाॅट(वैक्सीनेशन स्थान) बुक करवा सकते है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी लोगों को टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना तथा आॅनलाइन स्लाॅट बुक करवाना आवश्यक है। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोग जिन्होनें टीकाकरण की शुरूआत से पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था तथा आॅनलाइन स्लाॅट बुक नहीं करवाया है उन्हें भी स्लाॅट बुक करवाना होगा। स्टाॅल बुक करने के लिये सांय 08 बजे आॅनलाइन आरोग्य सेतु ऐप अथवा कोविन पोर्टल के माध्यम से इच्छित स्थान पर स्लाॅट बुक करवा सकते है।
जिले के वरिष्ठ नागरिक व 45 वर्ष तक के किसी भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल अपनी पहचान से संबंधित फोटो युक्त कोई दस्तावेज दिखाना होगा। इसके लिए किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। संस्थान पर ही उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण पूर्णतया सुरक्षित है।