कोरोना पीडितो के भोजन के लिये दिये बीस हजार रूपये

0
325

चूरू। शहर में कोरोना जैसी महामारी का फैलाव दिन प्रतिदिन जिस तरह से बढता जा रहा है उसी श्रृखंला में शहर के हर वर्ग कि और से चैन तोडने और चूरू को कोरोना मुक्त बनाने के लिये समाजिक संगठनो के साथ-साथ सामाजिक लोग भी आगे आने लगे है और अपने पुरूशार्थ से अर्जित धन कि राशि को कोरोना पीडितो कि सेवा में लगाने से पीछे नहीं हट रहे है। इसी कडी में शुरूआत कि है शहर के नया बास में रहने वाले एक सेवानिवृत अध्यापक भंवरलाल जांगिड ने अपनी पेशन राशि में से कोरोना मरीजो को इन्दिरा रसोई के माध्यम से दिये जा रहे भोजन के लिये बीस हजार रूपये कि राशि का सहयोग करते हुये यह राशि सभापति पायल सैनी को मंगलवार कि शाम चूरू के स्थापना दिवस के मौके पर सौंपी। सेवानिवृत जांगिड द्वारा कोरोना पीडितो कि मदद के लिये किये गये सहयोग पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि त्याग, तपस्या और बलिदान के इस शहर चूरू में आज भी दान दाताओ एवं भामाशाहो कि कोई कमी नहीं है। जब-जब भी महामारी ने शहर में पांव फैलाये है तब-तब भामाशाहो ने आकर जनता कि सेवा के लिये अपने धन कि थैलियां खोली है। उन्होने अपनी पेशन राशि में से दिये गये सहयोग पर उनका आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here