कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

0
804

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित अंसारी नर्सरी में कांग्रेस का 133 वा स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ झंडारोहण के साथ हुआ।कार्यक्रम आयोजक वरिष्ट कांग्रेस नेता रियाजत अली खान की ओर से वरिष्ट कांग्रेस जनो जिनमे गुलाम नबी अंसारी, रामेश्वर भाम्भू,नानकराम डूडी,ओमप्रकाश कंवल,चाँद मोहम्मद छिम्पा, मुंशी खान,अनवर छिम्पा, रघुनाथ खेमका का सम्मान किया गया।।इस अवसर पर रियाजत अली खान ने कहा कांग्रेस पार्टी 36 कोम की पार्टी ह् जिसका उद्देश्य सभी जाति,वर्ग,धर्मो के लोगो को साथ लेकर देश का निर्माण करना हैं।इस अवसर पर पार्टी की रीति नीति ,विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का प्रण लिया गया।।साथ ही पार्टी के समर्पित कांग्रेस जनो को याद किया गया।।कार्यक्रम में रघुनाथ खेमका,उमाशंकर शर्मा,मुस्ताक खान,राजेन्द्र कल्ला,जमील चौहान,आरिफ पिथिसर,विकास मील,हेमंत सिहाग,विकास बुडानिया,आजम अली खान,सद्दाम हुसैन,दिलीप सिंधी,अंजनी शर्मा,निसार खान,महेश ढूकिया,वसीम चौहान,ईमरान अंसारी,उपस्थित थे।आई टी सेल के रफीक चौहान व छात्र नेता सद्दाम हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।।संचालन जमील चौहान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here