सभापति पायल सैनी कि अपील पर आगे आने लगे भामाशाह
चूरू। कोरोना महामारी जैसी आपदा के इस दौर में नगरपरिषद सभापति पायल सैनी कि कोरोना से आमजन को राहत दिये जाने के लिये शहर कि सामाजिक संस्थाओ, विभिन्न संगठनो एवं शहर के प्रतिष्ठित भामाशाहो से सहयोग कि अपील का असर अब साफ दिखाई देने लगा है और कोरोना काल में पीडित कि मदद के लिये भामाशाह आगे आने लगे है। इसी श्रृखंला में बुधवार को सर्राफ फाउण्डेशन बैगलोर कि ओर से उनके स्थानीय प्रतिनिधि जगदीश सर्राफ एवं पूर्व पार्षद राकेश सोनी ने सभापति पायल सैनी, नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी को पांच कार्टून सैनेटाईजर एवं हाईपोक्लोराईड के तथा दो हजार मास्क जनहित में भेंट किये। इस दौरान सभापति पायल सैनी ने कहा कि यह लडाई किसी एक कि लडाई नहीं है प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर अत्यन्त गंभीर है लेकिन राज्य सरकार द्वारा जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे कि आमजन द्वारा गंभीरता से पालना नहीं किये जाने के कारण ही प्रतिदिन कोरोना के मरीजो कि संख्या बढती जा रही है हालात यह हो गये है कि अस्पतालो में आॅक्सीजन, इग्जेक्शन, बैड एवं जरूरी दवाओ कि कमी महसुस होने लगी है ऐसे में उनकी आमजन से अपील है कि वे कोरोना गाईड लाईन कि पालना करते हुये सरकार और प्रशसन का सहयोग करे ताकि सभी सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर सर्राफ फाउण्डेशन के स्थानीय ट्रस्टी जगदीश सर्राफ ने नगरपरिषद को एक हजार मास्क और देने के घोषणा करते हुये कहा कि उनका फाउण्डेशन आगे भी नगरपरिषद द्वारा सामाजिक सरोकार को लेकर जो भी जिम्मेवारी सौपी जायेगी उसमें पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी, पीआरओ किशन उपाध्याय, प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा भी उपस्थित थे।