चूरू के शमशाद के शतक से जीता स्लामाह सी सी

0
906

चूरू। चूरू का लाडला शमशाद आज अरब की जमीन पर अपनी प्रतिभा को साबित कर चूरू का नाम रौशन कर रहा है।जी हां, दुबई में आयोजित हो रही अरब अमीरात प्रीमियर लीग में चूरू के शमशाद ने अपने पहले ही लीग मैच में अवेंजर्स इलेवन को 76 रन से करारी शिकश्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्लामाह सीसी ने 16 ओवर में 204 रन बनाए। शमशाद ने 58 गेंद खेलकर 215.52 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 125 रन बनाए जिसमें 11 छक्के व 9 चौके शामिल है। शमशाद ने शतक सिर्फ चोके औरे छक्को की मदद से पूरा किया। अवेंजर्स इलेवन की टीम 16 ओवर में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 128 रन पर ढेर हो गई। शमशाद को मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here