डिग्री के साथ करें डिप्लोमा कोर्स भी, तब होगी रोजगार में आसानी

0
702

चूरू। कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में जबकि लोगों पर जॉब छूटने और कम होेने का संकट मंडरा रहा है, ऐसे में लोहिया कॉलेज के प्राणिशास्त्र विभाग की ओर से युवाओं में रोजगार की संभावनाओं पर फोकस करते हुए आयोजित किए जा रहे आॅनलाइन कैरियर काउंसलिंग सेशन में बुधवार को मोहन लाल सुखाड़िया विश्विद्यालय उदयपुर में प्राणिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरती प्रसाद ने बदलते परिदृश्य में कैरियर संभावनाओं से अवगत कराया।
संयोजक शांतनु डाबी ने बताया कि लोहिया महाविद्यालय चूरू के प्राणिशास्त्र विभाग के जूलॉजिकल एसोसिएशन के बैनर तले कोराना वैश्विक महामारी के चलते बायोलॉजी विषय के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के शिक्षार्थियों के लिए एक विशेष ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग सेशन व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को व्याख्यान माला के दूसरे सत्र में मोहन लाल सुखाड़िया विश्विद्यालय उदयपुर में प्राणिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरती प्रसाद ने कोरोनो के चलते बदले वैश्विक परिदृश्य में पब्लिक हेल्थ योजनाओं में कैरियर की संभावनाओं के बारे में बायोलॉजी के विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने साथ ही जोर दिया कि आज के दौर में डिग्री के साथ शिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी करने चाहिए जो उन्हें रोजगार प्राप्त करने में मददगार होंगे। इससे पहले रविवार को राजस्थान विश्विद्यालय जयपुर में प्राणिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ पी जे जॉन ने भी विद्यार्थियों को जूलॉजी विषय में कैरियर बनाने के विभिन्न व नवीन कोर्सेज की जानकारी दी।इस श्रृंखला के संयोजक शांतनु डाबी ने बताया कि ये सारे सत्र लोहिया महाविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग के फेसबुक पेज @zoologylohiacollege पर लाइव सेशन से रूप में आयोजित किए जा रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here