चूरू।पुनीत सोनी।
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांधी ग्राम रामसरा में जन कल्याण जाग्रति प्रेरणा अभियान के संयोजक पूर्व जिला परिषद सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति एडवोकेट ने मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार ओषधीय पौधे लगाने की शुरुआत उपस्वास्थ्य केंद्र रामसरा के प्रांगण से ओमेगा के बीजारोपण से की। गांधी ग्राम के अभियान के सामाजिक कार्य कर्ताओं ने इस अवसर पर ओमेगा जिसे सहजन भी कहा जाता है के बीज वितरण कर घर घर बीजारोपण की शुरूआत की। प्रजापति ने बताया की राज्य सरकार आंगन बाड़ी,पाठशालाओं में तुलसी,गिलोय ,सहजन आदि मिनी गार्डन के रूप में लगाने के आदेश है। सरकार इन पोधो को तैयार कर निशुल्क वितरण करने की रूप रखा बनाई है। मुख्य मंत्री के पहला सुख निरोगी काया की प्रेरणा के क्रम में इस अभियान को हर घर में किचन गार्डन में स्वस्थ सब्जीयो मैं बाड़ करेला,तोरई, लोकी घीया, परवल घुनरी, सेंफली, काडीपता, करूंदा, सहजन, एलोवीरा हर घर में लगाना समय की महती आवश्यकता है। इसके अलावा खेजड़ी, नींबू, जामुन, इमली, आंवला, लहसुआ, बोरड़ी, पपीता आदि सब तरह का पानी मान ते है और अब इस सीजन में सब लगाई जा सकती है। कार्यक्रम में किशन मेघवाल, बुदाराम नायक,लिछमण राम, संतोष मीणा प्रभारी उपस्वस्थ केंद्र, धापू देवी, काव्य, प्रायन आदि ने सहभागिता निभाई।