कई मोर्चों पर कोरोना फाइटर बनकर डटी है आशा सहयोगिनी

0
746

चूरू। चूरू जिले के रतनगढ़ के वार्ड 15 की सुजाता महिला एवं बाल विकास विभाग में आशा सहयोगिनी है। इसके साथ ही वह फील्ड में हैल्थ वर्कर का काम भी करती है। सुजाता महिलाओं के गर्भवती होने से लेकर प्रसव तक उसकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये सभी प्रकार के टीकाकरण व सही पोषण की जानकारी देती है तथा स्वास्थ्य देखभाल का जिम्मा निभाती है। महिला एवं बच्चों के पोषण के लिए घर-घर जाने वाली सुजाता ने जब कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को मास्क के बिना देखा तो उसे अच्छा नहीं लगा। सुजाता ने यह प्रण किया कि कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिये वह मॉस्क बनाकर निशुल्क वितरित करेंगी। सुजाता ने आस-पास के लोगों के अलावा घर-घर जाकर मास्क वितरण किया है। सुजाता की प्रेरणा से उसके जैसी करीब 50 से अधिक आशा सहयोगिनियों ने जिले में निशुल्क मास्क तैयार कर वितरित किये हैैं। इस तरह आशा सहयोगिनी समाज में अनेक मोर्चों पर कोरोना फाइटर बनकर सामने आई है। अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ घर की सभी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर परिवार के सदस्यों की देखभाल का जिम्मा भी ये सभी आशा सहयोगिनी कुशलता से निभा रही हैं।

12 हजार मास्क का किया निःशुल्क वितरण
आशा सहयोगिनी जिले में कोरोना वायरस के लिये घर-घर सर्वे अभियान के साथ गर्भवती महिला के प्रसव तथा टीकाकरण के बारे में भी सजग रहती है। घर-घर सर्वे अभियान के साथ कई आशा सहयोगिनी सीधे आमजन को समाज सेवा का संदेश दे रही है। आशा सहयोगिनी अपने स्तर पर ही संसाधन जुटाकर मास्क बनाकर आमजन को निःशुल्क वितरण भी कर रही है। जिले में अब तक आशा सहयोगिनियों ने घरों में कपड़े के मास्क बनाकर 12 हजार लोगोें को वितरण किया है, जिससे कोरोना वायरस के दौरान संक्रमण से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here