चूरू। जिले में 17 व 18 जनवरी को कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहने की संभावना है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि मौसमी विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 जनवरी को शीत दिन रहेगा तथा घने कोहरे के आसार हैं। इसी प्रकार 18 जनवरी के भी जिले में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।शीतलहर की संभावना के चलते जिला कलक्टर संदेश नायक ने जिले के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी के आदेश जारी करते हुए विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है।