चूरू। लायन्स क्लब चूरू ने एमजेमफ लायन चन्द्रशेखर अग्रवाल एवं लायनेस स्नेहलता अग्रवाल के आर्थिक सौजन्य से गाँव रिबिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय एवं महरावणसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं में से 110 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन्स क्लब अध्यक्ष लायन सुनील रंजन टकणेत ने की। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष बजरंग महनसरिया, शैलेन्द्र माथुर, क्लब प्रवक्ता आर. सी. राजोतिया आदि ने आयोजकीय भागीदारी निभाई। तीनों स्कूल के गोपाल जी, जीतुदान, अशोक स्वामी, प्रभुदयाल, रणजीतसिंह, उम्मेदसिंह, जैसराज मीणा, दयानन्द जी हजारी मल, सुनीता कस्वां, ज्योति वर्मा, महावीर स्वामी गिरधारी के साथ ग्राम के हनुमानाराम जी, लालाराम, इन्दचन्द एलवा, श्रीचन्द घिंटाला, मालाराम, हजारीमल आदि उपस्थित थे। संचालन गोपाल राघव जी ने किया ।