त्रिभुवन शर्मा एवं पराक्रम सिंह को एकलव्य तथा मुस्कान प्रदीप अग्रवाल और वीनस बिश्नोई को मीरा पुरस्कार
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल स्थित एस.एस.ए. सभागार में सोमवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अक्टूबर-नवम्बर 2019 में आयोजित कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम कम्प्यूटर का बटन दबाकर घोषित किया।
परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद श्री डोटासरा ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्च-मई 2019 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पुरूष वर्ग मे क्रमशः त्रिभुवन शर्मा एवं पराक्रम िंसंह शेखावत को एकलव्य तथा महिला वर्ग में मुस्कान प्रदीप अग्रवाल और वीनस बिश्नोई को मीरा पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने प्रत्येक को प्रशस्ति-पत्र एवं 21,000 रुपये का चैक प्रदान किया। पूर्व में पुरस्कार की यह राशि 11 हजार रुपये थी।
शिक्षा मंत्री श्री डोटासरा ने बताया कि सेामवार को घोषित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम के अंतर्गत पुरूषों की तुलना में महिला परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 12वीं में 4.56ः अधिक रहा है तथा कक्षा 10वीं में पुरूषों की तुलना में महिला परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 6.91ः अधिक रहा। परीक्षा में कक्षा 12वीं के पुरूष परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 0.26ः अधिक व महिला परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 0.58ः कम रहा है तथा समेकित परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 0.27ः कम रहा है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में पुरूष परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 1.07ः अधिक व महिला परीक्षार्थियों का 2.14ः अधिक रहा हैं। तथा समेकित परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 1.43ः अधिक रहा हैं। श्री डोटासरा जी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा आयोजित परीक्षा अक्टू.-नव. 2019 की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का परिणाम इस प्रकार रहा है –
अक्टू.-नव. 2019 का 10वीं का समेकित परीक्षा परिणाम
Particulars Registered Appear Pass Pass %
Female 17094 17083 9863 57-74
Male 24212 24189 12295 50-83