जयपुर। राजस्थानी डीजे सॉन्ग ‘फूल्ला बरगी छोरी’ हाल ही में रिलीज किया गया। सॉन्ग को इंटरनेट पर खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर ही इस सॉन्ग को हजारो व्यूज मिले है जबकि हजारों लोगों ने इसे पंसद भी किया है। सॉन्ग के बारे में जानकारी देते हुए के.पी.गढ़वाल ने बताया कि राजस्थानी संगीत के प्रति लोगों को जागरूक करने के इरादे से इस सॉन्ग का निर्माण किया गया है। कोरियोग्राफर गौरव शर्मा ने बताया कि सॉन्ग के निर्माण में टीम का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। उनके द्वारा बनाए गए गानों को पूर्व में भी पब्लिक ने खासा पसंद किया है। इस सॉन्ग पर भी पब्लिक रिस्पॉन्स शानदार रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=_RoByjysZBA&t=10s
आपको बता दे कि इस सॉन्ग का निर्माण डीसी म्यूजिक ने किया है जिसका संगीत ओम स्टूूडिया मारवाडी ब्रदर्स ने दिया है। लिरिक्स के.पी.गढ़वाल तथा विकास ने लिखे है जबकि इस अपनी मधुर आवाज से के.पी.गढ़वाल ने सजाया है। सॉन्ग के विडियों में रेनू जांगिड़, अभिषेक राव तथा के.पी.गढ़वाल ने अभिनय किया है जबकि गौरव शर्मा, सुभाष सहारण, देव चौधरी, मनोज सहारण, धनराज न्यौल, विकास भांभू, ओम पूनिया, मनजीत तथा रविन्द्र फौजी का भी सहयाग रहा।