चूरू । धानका जाति के लोगों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाने में हो रही समस्या के निराकरण की मांग करते हुए समाज के हरीराम लुगरिया व तहसील अध्यक्ष रामकुमार एडवोकेट के नेतृत्व में समाज के लोगों ने जिला कलक्टर जिला कलक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करवाया व समस्या के निस्तारण की मांग की। जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उन्हाने लिखा है कि उनका प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड से जयपुर में मिला था, उनसे वार्ता के अनुसार धानका जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश जिला कलक्टर को दिए जा चुके है। उन्होने जिला कलक्टर से अनुरोध किया कि वे समाज के लोगों को हो रही समस्या का निदान करते हुए सभी उपखंड अधिकारियों को इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी करते हुए समाज के लोगों को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर राजगढ से राजेन्द्र, जगदीश धानका, राजेन्द्र मुंदी, मुकेश मुंदी, सरदाशहर से श्रवण, निरंजन, राजपाल, तारानगर से महावीर, गोविन्द लूगरीया, रमेश लूत्रगत्ररीया सुजानगढ. से अशोक, राकेश, विकास बीदासर से रामकिशन भागीरथ, शांतप्रकाश रतनगढ. से ओमप्रकाश, जयसिंह सहित बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।