हनुमानगढ़। जिला स्थापाना दिवस पर राजस्थान बाहा्रम्ण महिला सहासभा द्वारा टाऊन के यातायात पुलिस थाने पर पोधारोपन किया। ट्रँफिक इचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया जिला स्थापना दिवस पर आज राजस्थान बाहा्रम्ण महिला सहासभा द्वारा 21 पौधे लगाये गया जिसमें आम, जामुन व अन्य पौधे छायादार लगाये गये । इस मौके पर मंजू शर्मा प्रदेश प्रचार मंत्री राजस्थान बाहा्रम्ण महासभा, कान्ता शर्मा, भवना शर्मा, सुनील शर्मा एडवोकेट, गिरिराज शर्मा, अनिल चिन्दा प्रभारी यातायात हनुमानगढ़, विजेन्द्र शर्मा, हैड कानि. अदूल गफार, राम कुमार आदि उपस्थित थे ।