एलएचवी पर लगे दुव्र्यवहार के आरोप

0
888

सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में कार्यरत एलएचवी लाली जोसफ पर आशा कार्यकर्ताओं ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने व दुव्यर्वहार करने का आरोप लगाया है। चिकित्सा मंत्री को भेजे ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने बताया है कि हम गर्भवती महिलाओं को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल ले जाते हैं तो लाली जोसफ ममता कार्ड भरने व टीकाकरण के काम में आनाकानी करती है। और तो और जब नियमों की जानकारी चाही जाती है तो उग्र होकर गाली गलोच तक की जाती है। आशा कार्यकर्ता अंजू शर्मा ने बताया है कि मैं एक दलित महिला लिछमा मेघवाल के साथ 9 जुलाई को एलएचवी जोसफ के पास गई तो मैंने उनसे महिला की जांच लिखने का निवेदन किया, जिस पर जोसफ भडक़ गई और कहने लगी कि मैं नहीं लिखती क्या करोगी। इसी प्रकार कई अन्य महिलाएं व आशा कार्यकर्ता इस उग्र रवैये से परेशान हैं। पीडि़त आशा सहयोगिनियों अंजू शर्मा, बेबी प्रजापत, शारदा, संतोष शर्मा, सुमन चौधरी, आनंदी पारीक, सुमन, रेखा कंवर, योजना प्रजापत, बबीता आदि ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, जिला कलक्टर चूरू, सीएमएचओ रतनगढ़, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग चूरू, पीएमओ सुजानगढ़ को की है।

इनका कहना है –
“मेरे पास 11 आशा कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है। मैं मामले की जांच करवाऊंगा और आरोपी चिकित्साकर्मी को बाध्य किया जायेगा कि वो किसी के साथ उग्र व्यवहार न करे और आशा कार्यकर्ताओं व मरीजों को अपने व्यवहार से संतुष्ट करे। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।” डॉ. एन.के. प्रधान, पीएमओ राजकीय बगडिय़ा अस्पताल, सुजानगढ़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here