चूरू । जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में किये जाने वाले कार्यो की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के बाहुल्य क्षेत्रों का विकास किये जाने हेतु प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत चूरू, सरदारशहर एवं सुजानगढ मुख्यालय का चयन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि चयनित तीनों मुख्यालयों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अवसंरचना निर्माण हेतु शिक्षा, कौशल विकास एवं चिकित्सा से संबंधित यथा विधालयों की कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, अल्पसंख्यक छात्रवास, सद्भावना मण्डप (कम्युनिटी सेंटर) स्वास्थ्य केन्द्र या स्वास्थ्य केन्द्र मे अतिरिक्त कमरों का निर्माण, कौशल विकास एवं नवाचार केन्द्र भवनों का निर्माण प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत करवाये जाने हेतु संबंधित विभागों ने प्रस्ताव प्रस्तुत किये। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदित किया गया। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक, एडीपीसी गोविन्द सिंह राठौड, अभियंता रियाज अली, रजनीश कुमार, शंकर सिंह बेडा, नोरतन प्रजापत, पितराम सिंह, जिला संयोजक मदरसा बोर्ड के डीईओ अख्तर खान, माधव प्रसाद जोशी, दयानन्द गढवाल, सीडीपीओ सीमा सोनगरा सहित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुये।