चूरू । वार्ड 03 में कांग्रेस के युवा नेता मुस्ताक खान द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में सैनी समाज युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रकाश सैनी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ककी अध्यक्षता हाजी जोरावर खान ने की। समारोह में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला सिंघल, तहसील अध्यक्ष सरोज सैनी, पार्षद नरेन्द्र सैनी, एडवोकेट मनोज सैनी, युवा नेता मुस्ताक खान, हाजी निजाम खान, शुभकरण सैनी, पार्षद हुस्ना बानो व नवरत्न दर्जी आदि ने समाज की एकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वार्ड 3 की सोलंकी क्रिकेट क्लब को रात्रिकालीन प्रतियोगिता में विजेता होने पर प्रकाश सैनी ने विजेता टीम को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर पार्षद ओमप्रकाश मेघवाल का एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में महेश ढूकिया, रफीक चौहान, पुलकित चौधरी, सुरेश सारण, समीर खान, तौफिक खान, हसन खान, अयूब, सद्दीक खान, नरेन्द्र चौधरी, सुभाष सैनी, सुभाष प्रजापत, जगदीश सैनी आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ.जमील चौहान ने की।