चूरू । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राजकीय मातृ शिशु स्वास्थ्य अस्पताल में रंगोली के माध्यम से छोटे परिवार का संदेश नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं द्वारा गया। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में अस्पताल में परिवार नियोजन के साधनों का प्रदर्शन कर इन्हें अपनाने पर बल दिया। अस्पताल में उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन के अन्तराल साधनों निरोध, मालाएन, कोपरटी, छाया टेबलेट एवं अन्तरा इंजेक्शन के उपयोग की जानकारी दी गई। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि 11 जूलाई से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत जिले भर में योग्य दम्पतियां को परिवार नियोजन के साधनों एवं स्थाई उपायों की जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि छोटे परिवार से ही हम आदर्श परिवार की अवधारणा को साकार कर पायेंगें। इस अवसर पर नर्सिग प्रशिक्षक बजरंग हर्षवाल, दिव्या चौधरी, सुनिता, शंकरलाल गोस्वामी, शिल्पा स्वामी, देवीलाल, ताराचन्द सैनी, विनोद कुमार, रणजीत, एवं नर्सिंग छात्राएं पूजा सैनी, कविता, सन्तरा, शर्मिला, मनिषा, दिशा कंवर, पूजा, मंजू, रेखा व पूनम आदि उपस्थित रहें।