हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ डायमण्ड द्वारा सेवा सप्ताह आगाज के तहत तीसरा दिन पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया गया। शुक्रवार को क्लब अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंगला के नेतृत्व में टाउन में विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तीय कार्यकारणी सदस्य लॉयन प्रदीप शेरवाला थे। क्लब अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंगला ने बताया कि क्लब समय समय पर सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता है जिसके तहत सेवा कार्यो की श्रृंखला में शुक्रवार को कन्दोई धर्मशाला, राजकीय चिकित्सालय, लक्ष्मीनारायण मन्दिर व अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया गया। शुक्रवार को अनस रशिद की बहुचर्चित फिल्म ननकाना के रिलीज होने पर क्लब सदस्यों एवं अनस रशिद फैन क्लब द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर क्लब उपाध्यक्ष पवन कन्दोई, सचिव अमित गोदारा, कोषाध्यक्ष सिराजुद्दीन चायल, नीरज कौशल, बादल खान, गुरप्रीत सिंह चावला, नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष जितेन सहारण, डॉ अमित अरोड़ा, अंकुश चौधरी व क्लब सदस्य मौजूद थे। आगाज सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को पंजाबी मौहल्ला स्थित राजकीय विद्यालय में विश्व शांती पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा।