चूरू। जी.के मॉल स्थित चूरू जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिला कार्यलय में सम्मेलन के मंगलनिधि कोष से छात्रवृति वितरण योजना का शुभारम्भ किया। जिला अग्रवाल सम्मेलन के अंतर्गत समाजहित में जनकल्याणकारी योजना के तहत जिला सम्मेलन के मंगल-निधि कोष से अग्रवाल समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को शिक्षा उन्नमूलन में सर्वागीण विकास हेतु जिले के अग्रवाल समाज के विधार्थियो को छात्रवृति वितरण योजना के चैक जिलाघ्यक्ष एडवोकट रधुनाथ खेमका की अध्यक्षता में प्रदान किये गये। खेमका ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज का आर्थिक रुप से पिछडा़ कोई भी विधार्थी शिक्षा से वंचित ना रहे इस हेतु यह योजना शुरु की गई है । इस योजना के साथ साथ जिला सम्मेलन समाज के असहाय वृद्व व महिलाओं को व समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनको अपनी बेटी की शादी करने में हो रही धन की कमी में तथा समाज के असहाय लोगो को उनकी बिमारी में उपचार हेतु मंगल निधि कोष से सहायता प्रदान की जायेगी। इस अवसर उपाध्यक्ष राजेश भावसिंगा, युवा इकाई के कोषाध्यक्ष संजय सिंघानिया व राहुल खेमका सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।