चूरू । सैनिक बस्ती स्थित शिव वाटिका पार्क में जन प्रतिनिधियों व बस्ती वासियों ने पौधरोपण किया। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने पौधरोपण करते हुए कहा कि हमें वनों का सरंक्षण करना चाहिए। जिससे वातवरण को दूषित होने से बचाया जा सकें। इस अवसर पर भाजपा नेता विक्रम कोटवाद ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने गृह क्षेत्र में पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर पदम सिंह राठौड़, प्योरलाल ढाका आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में बीरबल कस्वां, मोहर सिंह शेखावत, महेन्द्र सिंह राठौड़, दीप सिंह राजवी, रामचन्द्र ढाका, विजयपाल लांबा, सुनील ढाका, याकुब शेख, शेखर आर्य, बिजेन्द्र सिंह, हजारी सिंह, दयानन्द बेनीवाल, सलीम खान, कैलाश भालेरीवाला, रवि भालेरीवाला, नन्दलाल, शेर सिंह, जीतु सिंह व विजेन्द्र सिंह आदि ने पौधरोपण करने में सहयोग प्रदान किया।