मोनिका सैनी होगी राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड 2018 से सम्मानित

0
1705

चूरू । समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाली प्रखर रक्तदाता और पर्यावरण प्रेमी मोनिका सैनी सरदारशहर के नाम का चयन राजस्थान जयपुर में 21 जून 2018 को महात्मा फुले ब्रिगेड एवं सावित्री बाई राष्ट्रीय जागृति मंच की और से चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स सभागार जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के सम्मानं समारोह में राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड 2018 के लिए किया गया है । महात्मा फुले ब्रिगेड एवं सावित्री बाई राष्ट्रीय जागृति मंच की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ललिता संजीव महरवाल ने जानकारी देते बताया की देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले एवं महात्मा ज्योतिब फुले को समर्पित एक राष्ट्रीय स्तर का समाम्न समारोह का आयोजन 21 जून को चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स सभागार जयपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमे देश प्रदेश की 51 उन महिला शख्सियतो को राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा जिन्होंने शिक्षा, साहित्य, कला, समाज सेवा, राजनीती और पत्रकारिता के माध्यम से समाज को एक नई दिशा प्रदत्त की है और नारी शक्ति के रुप में अपनी पहचान बनाई है उन 51 शक्तियों को इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज , मुख्य वक्ता राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लाड़ कुमारी जैन , समारोह अध्यक्षा पूर्व जस्टिस सुशीला नागर, समाज सेवी मोती बाबा फालना, दिल्ली से राष्ट्रपति अवॉर्डी राजेंद्र कपूर, समाज सेवी डॉ पी.के. सरीन सहित कई वरिष्ठ हस्तियां इन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड 2018 से नवाजेगी । सरदारशहर से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी प्रखर रक्तदाता और पर्यावरण प्रेमी मोनिका सैनी का चयन भी राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड 2018 के लिए किया जा चुका है और मोनिका सैनी को भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here