योजनाओं का हो समुचित क्रियान्वयन, जरूरतमंदों को मिलेपूरा लाभ —  यादव

0
726

संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव ने फ्लैगशिप योजनाओं, 20 सूत्री कार्यक्रम व विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

चूरू । संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव मंगलवार को चूरू आए। इस दौरान उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं, बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षाकी और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित अधिकारीगण मौजूदरहे। संभागीय आयुक्त यादव ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकारकी कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों का समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि राज्य  सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। हमारी यह कोशिश रहनी चाहिए कि सरकार की योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र एवं जरूरतमंद लोग लाभान्वित हों। स्वास्थ्यएवं चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में संबद्ध चिकित्सालयों का समय-समय पर निरीक्षण कर सुनिश्चितकरें कि उपचार के संबंध में किसी भी मरीज को कोई असुविधा न हो तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता भी नहीं हो। उन्होंने पड़ोसी राज्यों से होने वाले पेट्रोल डीजल के अवैध परिवहन एवं डीजल-पैट्रोल की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच को लेकर जिला रसद अधिकारी को निर्देशदिए। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए यादव ने जिले की परफोर्मेंस को बेहतर बताया और स्कूलों में किए गए नवाचारों के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में बेहतरी आए,नामांकन बढें और विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से देय योजनाओं, सुविधाओं का लाभमिलना सुनिश्चित हो, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारीजगबीर यादव से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र विद्यार्थी पालनहार योजनाके लाभ से वंचित नहीं रहे। राज्य सरकार की पालनहार योजना संवेदनशील व्यवस्था की परिचायक है, कोई भी पात्र इसके लाभ से वंचित  नहीं रहनाचाहिए। उन्होंने युवाओं को बेहतर शिक्षा अवसरों के लिए संचालित राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का समुचित प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक युवाओं को लाभान्वितकरने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने सीएमएचओ और आईसीडीएस उपनिदेशक को मिलकर इंदिरागांधी मातृत्व पोषण योजना का अधिकाधिक लाभ पात्र महिलाओं को दिए जाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में चल रहे विकासकार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन तथा बीस सूत्री कार्यक्रम से संबंधित प्रगतिसे अवगत कराया तथा जिले में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने संभागीय आयुक्त को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चितकी जाएगी और आमजन को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने निरोगी राजस्थान अभियान,मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगारगारंटी योजना, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्रीअनुप्रति योजना, सिलिकोसिस योजना, बाल गोपाल योजना सहित सरकार की ओर से संचालित फ्लैगशिपयोजनाओं एवं खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, जल जीवन मिशन, जन-जन का स्वास्थ्य अन्तर्गत संस्थागतप्रसव, ग्रामीण सड़क, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि तथा बाल कल्याण सहित बीस

सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए बारीकी से मॉनीटरिंग के निर्देशदिए। संभागीय आयुक्त ने इससे पूर्व जिला कलक्ट्रेट सभागारमें आयोजित बैठक में जिला मुख्यालय पर कुंभाराम आर्य की मूर्ति स्थापना के संबंध मेंआवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ सक्षमगोयल, डीएफओ सविता दहिया, लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य महावीर सिंह, आईसीडीएस उपनिदेशकडॉ नरेंद्र शेखावत, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, महिला अधिकारिता विभाग केसहायक निदेशक संजय महला, रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू, उद्योग महाप्रबंधकनानुराम गहनोलिया, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, चूरू नगर परिषदआयुक्त अनिता खीचड़, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, डीपीएम दुर्गा ढाका, सामाजिक न्याय एवंअधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सीडीईओ जगवीर सिंह यादव, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया, एपीआरओ मनीष कुमार, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा, एसीपी नरेश टुहानिया, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, रमेश सिसोदिया, डीटीओओमसिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।

आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

संभागीय आयुक्त मोहन लाल यादव ने मंगलवार को जिला परिषदसभागार में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करतेहुए अधिकारियों से कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण करने के लिए संक्षिप्तपुनरीक्षण कार्यक्रम का  समुचित प्रचार प्रसार करें और लक्षित समूहों पर फोकस कर बेहतर परिणाम प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रएवं निष्पक्ष चुनाव हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। चुनाव से जुड़े अधिकारी प्रत्येककार्य को समयबद्ध ढंग से संपादित करें ताकि ऎनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी का सामनानहीं करना पड़े। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने प्रकोष्ठ नोडल अधिकारियों से कहा किवे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समुचित तैयारी सुनिश्चित करें। इस दौरान सभी नोडलअधिकारियों ने अपनी प्रगति से अवगत करवाया। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, सुजानगढ़ एडीएमभागीरथ साख, सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ सक्षम गोयल, कोषाधिकारी देवेंद्र राठौड़, प्रवक्ताजितेंद्र कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र राठौड़, भू अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाशशर्मा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here