प्रतिभाओं का किया सम्मान

0
615

रीना सैनी को नीट में 1184 वी रैंक आने पर किया सम्मानित

चूरू। शारदा विद्यालय में स्पेक्ट्रम एकेडमी की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने एकेडमी की प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसडीएम श्वेता कोचर ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा। क्योंकि आगे जाकर ये बालिकाएं शिक्षा के माध्यम से दो घरों का नाम रोशन करती है। अभिभावकों को ऐसी एकेडमी में अध्यन करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। जिससे बालिका समाज के सामने अपने अधिकारों के लिए तैयार रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ.जेएन खत्री ने की। कार्यक्रम में जिला प्रकोष्ठ अधिकारी सोमेश शर्मा, सहायक निदेशक ओमप्रकाश फगेड़िया, धोद पंचायत समिति के विकास अधिकारी विक्रम सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों ने 65 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान इस एकेडमी की छात्रा रीना सैनी को नीट में 1184 वी रैंक आने पर अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था निदेशक भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि चूरू को इस संस्था पर विश्वास करना होगा। कार्यक्रम में महेश सुनेरिया, नरेन्द्र कविया, सम्पत तंवर, गिरधारीलाल गुर्जर व अरविन्द चैहान आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here