गर्मी से त्रस्त लोगों को युवाओं ने पिलाया मीठा जल

0
839

विद्यार्थी मित्र सेवा समिति द्वारा मीठे निम्बू पानी और जलजीरा की लगाई छबील

श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी के चलते रविवार को द्वितीय ज्येष्ठ कृष्ण तिथि एकादशी के पावन अवसर पर पुरानी आबादी के वार्ड 13 में चावला चौक पर नामदेव चक्की के सामने विद्यार्थी मित्र सेवा समिति द्वारा मीठे निम्बू पानी पर जलजीरा की छबील लगाई गई। गर्मी से त्रस्त लोगों ने मीठे पानी से अपने गले तर किए और राहत की सांस ली। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जांदू ने छबील पर सेवा करते हुए बताया की इस गर्मी के मौसम में पानी की बहुत जरूरत होती है, इसलिए वार्ड के युवाओं ने समिति के तत्वाधान में आपस में मिलकर ठंडे पानी की छबील लगाई। छबील सेवा कार्य के संयोजक करण शर्मा, घनश्याम छिम्पा, धीरज छिम्पा, पींटू कुमार, संजय छिम्पा, रमन सैनी, सचिन छिम्पा, दीपेंद्र सैनी, हंसराज छिम्पा ने बताया कि छबील का उदेश्य पानी पिलाना तो था ही साथ में इसका उद्देश्य बच्चों में सेवा भाव पैदा करना भी है। हमें बच्चों को अपने संस्कार व संस्कृति से भी अवगत करवाना चाहिए। जबकि युवाओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति की महानता है कि हम सिर्फ अपना नहीं सोचते बल्कि पूरे विश्व की शांति की कामना करते हैं जैस कि भूखे को अन्न प्यासे को पानी। भीषण गर्मी में लोगों को राहत देते हुए छबील के दौरान लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाया गया। आयोजकों के अनुसार मौसम में सुधार आने तक हमने भगवान से शीघ्र और ज्यादा बारिश करने की अरदास भी की है। अनिल जांदू ने बताया कि इन गर्मी के दिनों में हर व्यक्ति को पानी की ज्यादा जरुरत महसूस होती है, इसलिए प्यासे को पानी पिलाना भी एक महान कार्य है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से युवाओं द्वारा यह सेवा निभाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here