जारी रहेगा मंदिर बचाओं अभियानम — स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

0
2124

वाराणसी। शहर में पिछले दिनों क्रमबद्ध तरीके से मंदिर व मूर्तियों को तोडे जाने से व्यथित स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गुरूवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से सवाल पूछे है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन मूर्तियों को तोडा गया है उनका विसर्जन गंगाजी में किया जाएगा। स्वामीश्री ने सीएम से पूछा है कि वे जनता को बताए की इन मंदिर व मूर्तियों को किस योजना के तहत तोडा गया है और इन्हे तोडा जाना क्यों जरूरी था। स्वामीश्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खंडित मूर्तियों के गंगा विसर्जन की बात तो कही लेकिन ये स्पष्ट नही किया कि आखिर जिन खंडित मूर्तियों के विसर्जन की बात वे कर रहे है वे टूटी कैसे? किसके आदेश से इन्हे खंडित किया गया? स्वामीश्री ने कहा कि बिना किसी योजना के मंदिर व देवविग्रह तोड दिए गए इससे ये आशंका प्रबल होती है कि आगामी दिनों में इस तरह की छिपी ​हुई योजनाओं के तहत आपकी सरकार ना जाने ओर भी कितने मंदिरों को जमींदोज कर सकते है।
स्वामीश्री ने कहा कि इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दौनों ने ही स्थिति स्पष्ट नही की है। दौनों सरकारों ने चुप्पी साध रखी है, जब तक प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ओर से योजना की स्पष्ट जानकारी नही दी जाती है जब तक चुप नही बैठ सकते है, उन्होने कहा की जब तक सरकार की नीति स्पष्ट नही होती है तब तक ‘मंदिर बचाओ अभियानम’ जारी रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here