बैंककर्मियों की हडताल से अटका करोड़ो रूपये का लेनदेन

0
1327

चूरू। बैंको की राष्ट्रव्यापी हडताल के चलते चूरू जिले में दूसरे दिन भी बैंको पर ताले लटके रहे। जिसके चलते करीब 225 करोड़ रूपये का लेन देन प्रभावित हुआ। इतना ही नही हडताल के चलते एटीएम मशीनों पर भी कैश कि किल्लत रही। हडताल के चलते बैंक एम्पलाइज यूनियन के सदस्यों ने स्थानीय एसबीआई बैंक के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारियों की अगर माने तो बैंको की दो दिवसीय हडताल के चलते अकेले चूरू शहर में करीब 225 करोड़ रूपये का लेन देन प्रभावित हुआ है। आरपीबीईयू के चूरू ईकाइ अध्यक्ष जयंत परिहार ने बताया कि वेतनमान, समझोते में देरी व 2 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक अधिकारी व कर्मचारी सडको पर पदर्शन करने को मजबूर है। उन्होने बताया कि हाल ही में वेतन वृद्धि के लिए वेतन बिल में आईबीए के दो फीसदी के मामूली प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है।

इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों ने एसबीआई प्रमुख को ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया। इस अवसर पर यूबीएफयू के क्षेत्रिय संयोजक रामकुमार कस्वां, श्योलाराम, राजेश धूत, सुनील कस्वां, मोहर सिंह, भूपेन्द्र ढ़ाका, फूलाराम मीणा, सुंदरलाल गहलोत, नरपत राठौड, महेश मिश्रा, पवन, जोगेन्द्र सिंह, रूपनारायण सुरोलिया, नवीन उपाध्याय, पंकज, सांवरमल बुदेला, मुकेश शर्मा, मनोज ललवाणी पवन अरोडा, अमित सैनी सहित बडी संख्या में बैंककर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here