स्काउट गाइड्स ने नेचर पार्क में किया श्रमदान, ली विभिन्न पेड पौधों की जानकारी

0
228

चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय, चूरू के तत्वाधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में आज नेचर पार्क में श्रमदान व भ्रमण कर स्काउट गाइड ने विभिन्न पेड़ पौधो की जानकारी ली जिला मुख्यालय चूरू पर किया जा रहा है। सी.ओ. स्काउट श्री महीपाल सिंह तँवर ने बताया कि इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्काउट के विभिन्न कौशल जैसे पायोनियरिंग, फर्स्ट एड, मैपिंग, एस्टीमेशन, सिगनेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाशा, उद्देष्य, सिद्धान्त आदि विषयों का सत्यनारायण स्वामी, सत्यवीर सिंह बागोत, मुरलीधर शर्मा, विमल कुमार शर्मा, अमर सिंह, दलीप सिंह सहारण एवं पार्वती कस्वां आदि दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही साथ स्काउट द्वारा अपने क्षेत्र में समाज सेवा व सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिये तैयार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here