पीईईओ, यूसीईईओ व राउप्रावि के संस्था प्रधानों के प्रशिक्षण  का हुआ शुभारंभ

0
595

चूरू। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से बुधवार को चूरू ब्लॉक के समस्त पीईईओ, यूसीईईओ का तीन दिवसीय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की छह दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया व ओम दत्त सहारण की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर ओम दत्त सहारण ने विभाग के विभिन्न कार्यों में सीईओ एवं यूको की महती भूमिका, कार्य शैली व लीडरशिप के गुण विकसित करने पर बल दिया।

कार्यशाला का उद्देश्य संस्था प्रधानों का आमुखीकरण, लीडरशिप, क्षमता संवर्धन तथा बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान में हमारी भूमिका था। इस अवसर पर सीबीईओ ने संस्था प्रधान लीडरशिप  के रूप में किस प्रकार से कार्य करें। अपनी क्षमताओं का किस प्रकार से संवर्धन करें, इस पर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एसीबीईओ खालिद तुगलक ने नई शिक्षा नीति में प्रशिक्षण का महत्व व प्रशिक्षण के बाद विद्यालय में प्रभावी क्रियांवयन पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन आरपी देवेंद्र राहड़ ने किया। इस दौरान श्याम सुंदर व अविनाश सहारण ने भी विचार व्यक्त किये। केआरपी हरिप्रसाद टाक, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह राघव व प्रधानाचार्य रामचंद्र ने संभागियों को प्रशिक्षण दिया।

हनुमानगढ़ी रोड़ स्थित ज्ञान ज्योति महाविद्यालय में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उस्मानाबाद के लिये भामाषाह शहर इमाम अबरार अहमद ने 1500 गज जमीन भेंट की। इस दौरान एडीपीसी सांवरमल गहलोनिया, सीबीईओ ओम दत्त सहारण, सीबीईओ खालिद तुगलक व आरपी अविनाश सहाराण को भूमि के दस्तावेज व इकरारनामा सौंपा।

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा भामाषाह शहर इमाम अबरार अहमद, समाज सेवी गफ्फार खान व उस्मानाबाद पार्षद शाहरुख खान का माला पहनाकर स्वागत किया।

CHURU : जिले की पहली आयुर्वेदिक लैब का शुभारंभ, नाड़ी, तरंगणी विधि से होगी स्वास्थ्य की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here