चूरू । मकर संक्रान्ति पर्व पर लोहिया कॉलेज खेल मैदान में होने वाले पतंग महोत्सव एवं प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन जयपुर स्थित मंत्री निवास पर पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने विमोचन किया। आयोजन समिति के राजेश लाटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इयमें चूरू के सभी 45 वार्डों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लाटा ने बताया कि पंतगो पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान व हेलमेट पहने सुरक्षित रहे के स्लोगन होंगे। जिससे आमजन को संदेश देने का प्रयास किया जावेगा। पोस्टर विमोचन के समय भंवर गुर्जर, पंकज शर्मा, हंसराज शर्मा, गोपाल अग्रवाल आदि समिति के सदस्य उपस्थित थें।