चूरू। आपणी पाठशाला में सिपाही सुरजभान की स्मृति में उनके पुत्र कॉन्स्टेबल सतवीर श्योराण के सौजन्य से कम्बल, जैकेट व स्वेटर एवं लोहिया कॉलेज के प्रो.डॉ.केसी सोनी के सौजन्य से बच्चों को 15 ड्रेस वितरित करते हुए पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ ने कहा कि दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। प्रत्येक समाजसेवी को ऐसे बच्चों की समय-समय पर ऐसी सेवा करनी चाहिए। इस अवसर महिला थाना के थानाधिकारी राजकुमार राजौरा, हवलदार रामप्रसाद कोठारी व प्रो.डॉ.केसी सोनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। एसपी राहूल बारहठ ने आपणी पाठशाला के संचालक धर्मवीर जाखड़ की प्रंशसा की। आपणी पाठशाला के संचालक व व्यवस्थापक कॉन्टेबल धर्मवीर जाखड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुरजभान के परिवार की ओर से श्रीमति विकास, गीता, चन्द्रकला, उषा शेखावत, दीपचन्द सहारण, मुक्ति संस्थान के रमेश सोनी व कॉन्टेबल प्रताप आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई। संचालन पूर्व प्राचार्य प्रो.एचआर ईशरान ने किया।