जिला साहित्यकार सम्मेलन आयोजित हुआ

0
839

चूरू l राजस्थान साहित्य अकादमी उदयुपर एवं लोक संस्कृति शोध संस्थान नगरश्री चूरू के संयुक्त तत्वाधान मंे ‘‘हिन्दी साहित्य का वर्तमान’’ विषय पर जिला साहित्यकार सम्मेलन आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता नगर श्री के ट्रस्टी रामगोपाल बहड़ ने की। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के सदस्य डॉ. अन्नाराम शर्मा मुख्य अतिथि थे। बीज भाषण राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयुपर और राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी जयपुर के सदस्य डॉ. सुरेन्द्र डी. सोनी ने दिया। बाबूलाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा ‘मुसाफिर’, बनवारीलाल शर्मा ‘खामोश’, प्रशान्त दाधीच ने अतिथियांे का स्वागत अभिनंदन किया। नगर श्री के मदनलाल सिंगोदिया ने अतिथियांे और जिले भर से आए साहित्यकारांे का आभार प्रकट किया। संचालन डॉ. हारित ने किया। उद्घाटन सत्र के बीज वक्तव्य मंे सुरेन्द्र डी सोनी ने कहा कि हम साहित्य की धाराआंे को समय सीमा मंे नहीं बांध सकते। हमंे जड़ता को तोड़कर साहित्य के सास्वत मूल्यों के प्रति आस्था को नव लेखकों को बताना होगा। उन्होंने हिन्दी साहित्य व संस्कृति मंे पाश्चात्य विचारधारा के खतरे के प्रति आगाह किया व सभी को इस दुश्चक्र से निकलने के लिये आह्वान किया। अन्नाराम शर्मा ने अपने उद्बोधन मंे भारतीय संस्कृति के सनातन मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला व भारतीय साहित्य मंे इन तत्वों से खतरा बताया जो पायश्चात्य विचारधारा के नाम पर समाज मंे विखण्डन वाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय चिन्तन की विशेषताआंे को भी रेखांकित करते हुए वर्तमान साहित्य के समक्ष चुनौतियांे पर प्रकाष डाला। अध्यक्षता करते हुए रामगोपाल बहड़ ने कहा कि मानवीय मूल्यों को स्थापित करने वाला साहित्य हर काल मंे प्रासंगिकह होता है। उन्होंने रामचरित मानस उद्धरण देते हुए कहा कि आज भी यह कालजयी रचना प्रासंगिक है उन्होंने कहा कि इस तरह समारोह आयेाजित कर अकादमी साहित्य का विकास व विस्तार का महती योगदान कर रही है। डॉ. चन्द्रलेखा शर्मा और
प्रो. राजकुमार लाटा ने पत्रवाचन प्रस्तुत किए। चर्चा सत्र मंे विजेन्द्र दाधीच, ओमप्रकाश तंवर, मोहन अर्जुन, मनमीत सोनी, बुधमल सैनी, राजेन्द्र मुसाफिर ने अपने विचार व्यक्त किये। रवि शर्मा, डॉ. राजेन्द्र सिंह, योगेश दाधीच ने आयोजकीय भूमिका निभाई। बाबूलाल शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here