25 व 26 जनवरी को आयोजित होगा कांठल महोत्सव

0
766

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर 25 व 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित सांस्कृृतिक एवं परम्परागत खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से कांठल की कला और संस्कृृति को चारो और फैलाया जाएगा। समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने अधिकारियों की बैठक ली और समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की गई। दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान जाने माने लोक कलाकार भी भाग लेंगे। इस दौरान चित्राकला प्रतियोगिता, पारम्परिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं भव्य सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिले के विकास का दर्शन कराने के लिए इस बार भी विभिन्न राजकीय विभागों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न कार्यो को पूर्ण करने के लिए अधिकारियांे को प्रभारी बनाकर समितियों का गठन भी किया गया हैं। बैठक में नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ वीसी गर्ग, तहसीलदार योगेन्द्र जैन तथा सभी अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here