नेशनल स्कूल में हुआ मैथ क्विज का आयोजन

0
1279

हनुमानगढ़ । जंक्शन के नेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय गणित विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई। सीनियर वर्ग में कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के एवं जूनियर वर्ग में कक्षा 9 वीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 48 विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों को हिमालय ,शिवालिक, नीलगिरी एवं विंध्या चार सदन बनाये गए । प्रतियोगिता सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक चली जिसमें सीनियर वर्ग में नीलगिरी सदन एवं जूनियर वर्ग में हिमालय सदन में विजेता रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने बताया कि विद्यालय द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के लिए अनेकों क्विज एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे कि उन्हेे स्पर्धा के माध्यम से उनके नेतृत्व शक्ति को बढ़ाया जा सके। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here