मोदी सरकार देश को गर्त में ले जाने का काम कर रही – भुपेन्द्र चौधरी

0
411

बढ़ती महंगाई के विरोध में खच्चर रेहड़ी पर निकाला जुलूस

हनुमानगढ़। पीसीसी के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें कम करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को पेट्रोल पंपो पर पार्टी की ओर से अनूठा प्रदर्शन किया गया। संगरिया रोड स्थित गोयल पेट्रोल पंप पर अखिल भारतीय राजीव गांधी बिर्गेड के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अश्विनी पारीक, पार्षद प्रतिनिधि जगदीप सिंह विक्की व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव नवीन मिड्ढा के संयुक्त नेतृत्व में कटोरा लेकर वह खच्चर रेडी पर जुलूस निकालकर अनूठा प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया गया। इस दौरान लोगों से हस्ताक्षर करवाए गए। पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल पैदा कर प्रदेश को गर्त में ले जाने का काम किया है। कोरोना जैसी महामारी के बीच बढ़ती महंगाई से परेशान जनता केन्द्र सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए तैयार बैठी है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने कांग्रेस नेतृत्व में आम लोगों को जागृत करने के लिए कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर बल दिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने कहा जहां दुर्गा रूपी मां इंदिरा ने गरीबी हटाओ पर काम किया और आज मोदी सरकार उन्ही गरीबों को ही मिटाने का काम कर रही है। इस प्रदर्शन में पार्षद विकास रंगेरा, सोनू मीणा,रमजान भाटी, गुरलाल खोसा,पूर्व पार्षद लड्डू राम कबड़िया, यशवंत चौधरी , रमनगर्ग,संदीप गॉट, युवराज सिंह, रामकुमार, चंद्रपाल शर्मा,धीरज कुमार,रामनिवास बिश्नोई,मुकेश कुमार,राजू सोनकर,सुरजीत सिन्हा, नीरज शेखावत, जय किशन राजपूत, अजय कुमार, मोहित कुमार, मुकेश पंडित, विकास झा, समीर खान, सोहेल खान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here