शहीदी दिहाड़ा श्रद्धाभावना पूर्वक मनाया

0
695

हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) जंक्शन के गुरूद्वारा श्री गुरूतेग बहादुर साहिब में रविवार को श्रीगुरू तेग बहादुर साहिब जी के पातशाही 9वीं के शहीदी दिहाड़ा श्रद्धाभावना पूर्वक मनाया गया। प्रात: 10 बजे श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये जिसके उपरांत गुरूद्वारा साहिब में खुले दीवान सजाये गये। प्रधान अजीत सिंह लेघा ने बताया कि 30 अक्टूबर 2017 से शुरू लड़ीवार अखण्ड पाठ रखवाये गये जिसकी आज समापित पर विशाल समागम का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि 24 नवबर को बाियों के लिये गुरूवाणी कंठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बाियों से उत्साह से भाग लिया। रविवार को आयोजित समागम में ढाडी जत्था भाई जसविन्द्र सिंह अबल खुराणा, ढाडी जत्था भाई छिन्द्रपाल सिंह मानेवालिया, भाई जगसीर सिंह खालसा राजस्थान वाले, हजूरी रागी जत्था भाई राजवीर सिंह, रागी जत्था भाई गुरदीप सिंह सोहल द्वारा गुरूवाणी कर संगतों को निहाल किया गया। स्टेज सैक्ट्री भाई प्रीतम सिंह मान ने बताया समागम की साप्ति हुई जिसके पश्चात गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here