ब्लडबैंक में अनियमितताओं को दूर करवाने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
811

हनुमानगढ़। स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने जिला कलक्टर को राजकीय अस्पताल हनुमानगढ़ टाउन के ब्लड़ बैक में स्वैच्छिक रक्तदान में आ रही समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार टाउन राजकीय अस्पताल में स्थापित ब्लड़ बैक में ब्लड़ की निरन्तर कमी चल रही है। ब्लड़ बैक में ब्लड़ की जरूरत के अनुरूप ब्लड़ की उपलब्धता नही होने के कारण आम जनता व मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुये जागरूक युवाओं को साथ लेकर एक टीम के रूप में कार्य करते हुये ब्लड़ बैक में ब्लड़ की कमी को पूरा करने के लिये आम लोगों को जागरूक कर स्वैच्छिक रक्तदान करवाने का नेक कार्य समाज सेवा के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जागरूक युवाओं के सेवा कार्य से शायद ब्लड़ बैक का स्टॉफ खुश नही है, उक्त सेवा कार्य निष्काम भाव से बिना किसी स्वार्थ के किया जा रहा है, परन्तु फिर भी स्टॉफ मरीजों व उनके परिवार जनों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। स्वैच्छिक रक्तदान करने आये हुये रक्तदाताओं का ब्लड़ लेने से यह कह कर मना किया जा रहा है कि जब जरूरत होगी तभी ब्लड़ लिया जायेगा वेा भी उस स्थिति में जबकि ब्लड़ बैक में लगातार ब्लड़ की कमी चल रही है। इसके अतिरिक्त रक्तदाता के साथ एक भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नही करने दिया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है कि ब्लड़ बैक में व्याप्त अनियमितताओं व भ्रष्टाचार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये रक्तदान हेतु आये रक्तदाताओं का ब्लड़ जमा करने हेतु ब्लड़ बैक के स्टॉफ व अधिकारियों को पाबंद करे ताकि इस जनसेवा के कार्य में हम और अधिक जोश व जुनून से सहयोग कर सके व जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके। इस मौके पर सचिव सिंगला, अभिमन्यु, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र अरोड़ा, बलतेज सिंह, राजु रामगढिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here