निशुल्क मिर्गी निदान शिविर में 706 रोगियों को किया लाभाविन्त

0
920

चूरू। हर माह की भांति त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित निशुल्क मिर्गी निदान शिविर में रतननगर के उप स्वास्थ्य केन्द्र में 706 रोगियों लाभाविन्त कर दवाई वितरण की गई। शिविर के मुख्य न्यूरोफिजिशियन डाॅ.आरके सुरेका ने बताया कि इस शिविर में 6500 रोगी पंजीकृत है। जोकि राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत के अन्य राज्य जैसे हरियाणा, पंजाब, बिहार, बंगााल, आसाम आदि से भी यंहा आते है। नियमित दवा व निदान से करीब 70-80 प्रतिशत मरीज के दौरे पूरे नियंत्रित है व अन्य में भी बहुत कम हो गये है। डाॅ सुरेका ने राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर जनचेतना हेतु एक मिर्गी रोग को जानिये शीर्षक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया । जिसमें मिर्गी रोग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। फाईट अगेन्स्ट एपिलेप्सी कन्ट्रोल एपिलैप्सी नाम से स्कुल छात्रों ने एक मार्चपास्ट रैली निकाली। जिससे जन साधारण को चेतना प्रदान की गई। इस आयोजन के मुख्य अतिथि केसरी सिंह थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। उदर रोग विशेषज्ञ डाॅ.रोहित सुरेका, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ रक्षित सुरेका, अशोक सुरेका, प्रकाश सुरेका, ताजु खान नारायण आदि ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here