अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का किया अभिनन्दन

0
694

चूरू। ईदगाह मोहल्ला की ओर से नवनियुक्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरु मोहम्मद नियाज खान का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रियाजत अली खान, विशिष्ट अतिथि गुलाम नब्बी खान, जिला अल्पसंख्यक प्रोग्राम अधिकारी डाॅ. गफ्फार खान, मुबारिक खां, हनीफ खान, किशोर न्याय बोर्ड के पुर्व सदस्य एडवोकेट सुरेश कल्ला, समाजसेवी सद्दाम हुसैन पार्षद अजीज खान दिलावरखानी, पार्षद खालिद कुरैशी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बशीर खां ने की । कार्यक्रम में चूरू में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले खेल प्रतिभा शकील दुर्रानी, तथा राष्ट्रीय स्तर की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चूरू जिले सहित पुरे राजस्थान प्रदेश को गोरवान्वित करने वाली महिला क्रिकेटर मेहनाज बानो को सभी मंचस्थ अतिथियों की ओर से प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रियाजत अली खान ने कहा की मोहम्मद नियाज खान को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बनाया जाना गर्व का विषय है इनका शिक्षा एंव समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हमेशा से काबिल ए तारीफ रहा है। इस अवसर पर इन्होंने शकील दुर्रानी ओर मेहनाज बानो की उपलब्धियों की भी सराहना की तथा निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर होने की बात कही, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने कहा हम पुरी ईमानदारी एंव कर्तव्यनिष्ठता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तथा सर्वसमाज के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, इस अवसर पर अध्यापक शाकीर खान, अध्यापक मुबारिक खां, अध्यापक परवेज खान, शाहरुख खान, सत्तार कुरैशी, वसीम चैहान, हमीद खोखर, अमजद खान, सलिम खान, सराफत खान, आबिद खान, जावेद खान, आमिर खान, इस्लाम खान, इद्रीश छीम्पा, इलियास खान, इमरान चेजारा, तय्यूब चेजारा, महमूद चेजारा, मोहम्मद रफीक चेजारा, फारूक चेजारा, आमिन चेजारा, सिकन्दर चेजारा, अकबर रंगरेज, अनवर रंगरेज, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे, समाजसेवी गुलाम नबी खां ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन सद्दाम हुसैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here