चूरू। रा.उ.प्रा.वि कोटवाद टिब्बा में विक्रम कोटवाद, विवके गोयन्का, जिला प्रमुख हरलाल सहारण की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों को स्वेटर वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा नेता विक्रम सिंह कोटवाद की प्रेरणा से भामाशाह विवके गोयनका ने स्वेटर वितरण किया। इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने गांव के विकास की घोषणाए की। इस मौके संतोष महर्षि बीईईओ ने सरकारी शिक्षा के पिहले तहन वर्षो के विकास का लेखा जोखा प्रस्तुत दिया। इस मौके पर अन्य सरंपच कोटवाद ताल बजरंगसिंह, पीईईओ कोटवाद ताल विजय कुमार, सस्था प्रधान रामनिवास शर्मा, भाजपा नेता प्यारेलाल ढाका ने भी संबोधन दिया। इस अवसर पर खिवसिंह,नारायण सिंह, सवाई सिंह, केशराराम, लालचन्द, राजेश कुमार, हडयानाराम, रामकुमार, सोहन गुर्जर, मंगल सिंह, किशोर सिंह आदि ने अतिथि का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। सस्था प्रधान एवं स्टाफ ने इस कार्य हेतु इनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गाव की आंगनबाडी बच्चो को भी स्वेटर वितरण किया गया।