चूरू । स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्रबंध समित के सचिव शोभाराम बणीरोत एवं प्राचार्य आशा कोठारी ने छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाॅफ को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा की शपथ एवं देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प दिलवाया। साथ ही आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इसी क्रम में विश्व एकता दिवस के अवसर पर रा मा वि धा चुरू ; रामसरा में रामेश्वर प्रजापत सदस्य किशोर न्यास बोर्ड चूरू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्था प्रधान राधेश्याम मीणा ने की। कार्यक्रम में प्रजापती जी ने छात्रो को सफलता के सूत्र व कठोर परिश्रम करने को कहा। कार्यक्रम में मगन सिह रघुवीर सिह सुधीर फगेडिया रविशंकर गजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिह ने किया।