हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) श्री श्रीसदानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्रीकृष्ण जनकल्याण समिति हनुमानगढ़ के तत्वाधान में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा से शुरू हुआ। शोभायात्रा श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर टाउन से प्रारम्भ होकर शहर के जाकिर हुसैन पार्क, सुभाष चौक, इन्द्र चौक, मुख्य बाजार, सब्जी मण्डी व मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुये कथा स्थल भटनेर पैलेस फुडग्रेन धर्मशाला में समपन्न हुई। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपने सिरो पर कलश धारण कर बाबा के भजनों पर झूमते हुये कलश यात्रा में भाग लिया। रविवार को श्रीमद्भागवत कथा में ज्ञान और वैराग्य जो वृद्धावस्था में थे उनका जवान होना बताया गया। आयोजन समिति पदाधिकारियों ने बताया कि यह कथा का समापन 12 अक्टूबर को सुबह 8 बजे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ होगा।