रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

0
758

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) रविवार को जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप की रोकथाम हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत नगर परिषद हनुमानगढ़, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई तथा मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 13 के पार्षद, जिला कारागृह के जेलर योगेंद्र सिंह , मेघराज जी सहायक सहायक अभियंता ,नगर परिषद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर प्रेमदास नायक कनिष्ठ अभियंता, श्री जगदीश सिराव स्वच्छता निरीक्षक तथा एस बी एम पभारी श्री भारत भूषण भी उपस्थित रहे। डॉ विनोद कुमार जांगिड़ जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ श्याम सुंदर शर्मा प्राचार्य सरस्वती कन्या महाविद्यालय तथा मोहित रोवर्स प्रभारी के निर्देशन में रैली निकाली गई तथा मास्क का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सरस्वती कन्या महाविद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं तथा भारत स्काउट गाइड के रोवर्स ने जन जागरण अभियान में भाग लिया तथा रैली के माध्यम से आमजन को करो ना बचाव हेतु संदेश दिया कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलना आदि बातों के लिए आमजन को संदेश दिया गया व समझाइश की गई ।

45 साल से अधिक उम्र के वार्ड वासियों को कोरोना का का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा वार्ड वासियों को घर में बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का आवश्यकतानुसार प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। यह रैली जिला कारागृह है से प्रारंभ होकर वार्ड नंबर 13 के मुख्य मार्गो से होते हुए मक्कासर रेलवे फाटक पर संपन्न हुई। जन जागरूकता अभियान के तहत भगत सिंह चौक पर मास्क रहित राहगीरों को मास्क का वितरण किया गया तथा जिला कारागृह मैं जेलर एवं जेल के स्टाफ सदस्यों के बीच जेल के कैदियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार के निर्देशों की पालना हेतु समझाइश की गई तथा खास तौर से इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार जांगिड़ जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने सभी कैदियों एवं जेल के स्टाफ सदस्यों को मास्क का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here