विधानसभा आम चुनाव-2023:अधिसूचना जारी, पहले दिन कोई नामांकन नहीं

0
591

जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थी 06 नवंबर तक करा सकेंगे नामांकन

चूरू। विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर सोमवार को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी की गई। पहले दिन सोमवार को जिले में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिसूचना जारी होने के साथ ही अभ्यर्थी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल कर सकेंगे। अभ्यर्थी या उनके प्रस्थापक 06 नवंबर 2023 तक किसी भी कार्यदिवस (सार्वजनिक अवकाश के अलावा) में सवेरे 11 बजे से 3 बजे के बीच नाम निर्देशन पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (उपखंड अधिकारी) या सहायक रिटर्निंग अधिकारी(तहसीलदार) को उपखंड मजिस्टेट कार्यालय में परिदत्त कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों के प्रारूप भी इसी समयावधि में कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। 7 नवम्बर को संवीक्षा के बाद 09 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। शनिवार, 25 नवंबर 2023 को सवेरे 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शून्य कुल नामांकन प्राप्त हुए।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here