राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक में संगठन की मांगों पर की चर्चा

0
559

चूरू। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला)की रविवार को डाइट में आयोजित जिला स्तरीय बैठक जिला सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष अमित सहारण ने संगठन की विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि नवक्रमोन्नत विद्यालयों में आईएफएमएस पोर्टल पर पद स्वीकृत कर वेतन कटौती निरस्त करनी चाहिए। संगठन की मांगों में उप प्राचार्य पद का ग्रेड पे 6000 किए जाने, डीए वर्दी की तत्काल घोषणा आदि विभिन्न मुद्दों पर संगठन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं ।
जिला मंत्री राकेश किलानिया ने ब्लाक कार्यकारिणी का स्वागत किया साथ ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला महिला मंत्री के पद पर अनुसूईया शर्मा, जिला संरक्षक रमेश कुमार पूनियां, जिला उपाध्यक्ष पद पर रिखाराम तालनिया व ओमप्रकाश श्योराण, कोषाध्यक्ष पद पर गूगनराम जांगिड़, संयुक्त मंत्री पद पर महेंद्रसिंह शेखावत, रविकांत व रमेश सैनी, उप मंत्री पद पर राधेश्याम मीणा, सुभाषचंद्र ढाका उपसभा अध्यक्ष पद पर गोपीचंद खीचड़ व कार्यालय प्रतिनिधि शिक्षा विभाग मोहम्मद इकबाल हुसैन गोरी आदि सदस्यों को सर्व समिति से मनोनीत किया गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गोठवाल, राकेश धेतरवाल, पवन पारीक, आरिफ खान, विनोद माहिया, रामनिवास स्वामी, प्रकाश बिजारणिया, सुरेन्द्र महला पीओ समसा, ओमप्रकाश बारूपाल डाइट व विजयपाल भाकर आदि उपस्थित रहे। सभा अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने सभी का आभार जताया। संचालन रजनीश धुआं ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here