85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आंख की कैंसर की गांठ का किया सफल ऑपरेशन

0
227

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल व सर्जन विभागाध्यक्ष के सुपरविजन मंे हुआ ऑपरेशन, रोगी को दिया नया जीवनदान

चूरू। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध गर्वमेंट डीबी अस्पताल के सर्जन डॉक्टरों की टीम ने 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के आंख की कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है। बुजुर्ग महिला के सिर व आंख पर प्लास्टीक सर्जरी की गयी। सर्जन डॉक्टर्स की टीम ने यह ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बीके बीनावरा व सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. गजेन्द्र सक्सेना के सुपरविजन में किया है। फिलहाल महिला रोगी अस्पताल में मेडिसिन आईसीयू में भर्ती है। जहां मेडिकल आईसीयू इंचार्ज गणेश सिंह के नेतृत्व में स्टाफ की बेहतर देखभाल के कारण एकदम स्वस्थ है। डीबी अस्पताल के सर्जन डॉ. दीपक शर्मा, प्लास्टीक सर्जन डॉ. मुकुल धाभाई व डॉ. बजरंग शर्मा ने बताया कि जोड़ी पट्टा सात्यूं निवासी 85 वर्षीय रेवंती देवी का बेटा और पोता वीरेन्द्र करीब 15 दिन पहले उसे अस्पताल लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि करीब आठ साल पहले बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बांयी आंख में कैंसर की गांठ का ऑपरेशन करवाया गया था। जहां ऑपरेशन के बाद उसकी आंख निकाल दी गयी थी। मरीज की जांच पड़ताल में पता चला कि अब चार-पांच साल से उसी आंख में करीब दस सेंटीमीटर की गांठ हो गयी है। जिससे निरंतर ब्लीडिंग हो रही थी। गांठ का आकार भी धीरे धीरे बढ़ने लगा था। बुजुर्ग की सीटी स्केन व अन्य जांच करवाने पर पता चला कि कैंसर की गांठ खोपड़ी में धसी हुई है। उम्र ज्यादा होने के कारण बेहोशी की जांच व अन्य महत्वपूर्ण जांच करवाने के बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। इस तरह के हाई रिस्क ऑपरेशन में एनएस्थीसिया विभाग के डॉक्टर्स ने भी ख़ास तैयारिया करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीन अक्टूबर को महिला का ऑपरेशन किया गया। जिसमें तीन घंटे का समय लगा। ऑपरेशन के दौरान खोपड़ी में धसी गांठ को निकाला गया। प्लास्टिक सर्जरी द्वारा मरीज़ के सिर से मांस का टुकड़ा यानी फ्लैप से आंख के घाव को भरा गया है। वहीं पैर की चमड़ी से माथे के घाव को भरा गया है। यह कार्य अस्पताल के प्लास्टीक सर्जन डॉ. मुकुल धाभाई ने किया। रोगी के सफल ऑपरेशन के बाद अस्पताल के मेडिसिन आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां एमआईसीयू के इंचार्ज गणेश सिंह के नेतृत्व में नर्सिंगकर्मियों ने बेहतर देखभाल की। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया की रोगी मरीज़ का संपूर्ण इलाज चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत किया गया। इस तरह के ऑपरेशन की सुविधा पहले सिर्फ़ जयपुर और बीकानेर जैसे बड़े अस्पतालों में होती थी। मगर अब चूरू के डीबी अस्पताल में भी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

इस टीम ने किया सफल ऑपरेशन

मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. बी के बीनावरा व सर्जन विभागाध्यक्ष डॉ. गजेन्द्र सक्सेना के सुपरविजन में यह सर्जरी की गयी। जिसको सर्जन डॉ. मुकुल धाभाई, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ बजरंग लाल शर्मा एंसथिसिया विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. आकांक्षा कस्वां, डॉ. अनिता बिरड़ा, डॉ. प्रियंका बुडानिया, डॉ. सुनील, ओटी इंचार्ज देवीदान चारण, नर्सिंगकर्मी उर्मिला, अन्नू, ममता व मनराज शामिल थे।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here