चूरू । पेंशनर कल्याण केन्द्र परिसर मे अलायन्स क्लब एवम् पंेशनर समाज के सयुंक्त तत्वाधान में निःशुल्क जोड रोग एवम्् नाक, कान, गला (ई.एन.टी.) शिविर मणिपाल हास्पिटल जयपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। क्लब सचिव सुभाष मोदी ने जानकारी दी कि शिविर में मणिपाल हास्पिटल जयपुर विशेषज्ञ चिकित्स ड़ा विवेक प्रधान (हडी़ जोड रोग) एवम् ड़ाॅ अभिषेक शर्मा (ई.एन.टी) ओर उनकी टीम ने निःशूल्क सेवाये देकर कुल 71 रोगियों की जांच व परामर्श दिया गया। सुभाष मोदी, मोहनलाल शर्मा, शंकर लाल सैनी शिव कुमार शर्मा, रामेश्वर लाल गहलोत, सज्जन सिंह राठौड, पेशनर समाज के अध्यक्ष ड़ा शेर सिंह बीदावत, मंत्री पूणर्मल सोनी बिजू सिंह राठौड, सत्यनारायण भाटी ने सेवाये दी।