शिक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने के लिये पीएम श्री योजना मोदी सरकार की अनूठी पहल — सांसद राहुल कस्वां

0
2950

खण्डवा के राजकीय उ.मा. विद्यालय में पीएम श्री योजना का शुभारंभ एवं सांसद कोष से निर्मित टीनशैड का लोकार्पण किया।

चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार को चूरू विधानसभा के गांव खण्डवा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीएमश्री योजना का शुभारंभ किया। साथ ही विद्यालय में सांसद निधि से 10 लाख रू. की लागत से नवनिर्मित टीनशैड का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार की नई पहल पीएम-श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के अंतर्गत हमारे चूरू संसदीय क्षेत्र के 10 विद्यालय शामिल हैं, जो निम्न हैं- खण्डवा (चूरू), हमीरवास(राजगढ़), खेजडा़ (सरदारशहर), धीरवास बड़ा (तारानगर),सितसर(रतनगढ़), साण्डवा (बीदासर), अजीतपुरा (भादरा), 6 आरपीएम एवं नोहर!
ये सभी विद्यालय केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित किए जाएंगे। इन सभी विद्यालयों अत्याधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की जायेगी, जिसके अंतर्गत आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट कक्षाओं, अत्याधुनिक लैब, खेल सहित अन्य आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा।

इससे पूर्व सांसद कस्वां का ग्रामीणों और स्कुल के बच्चों ने पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने पीएम श्री में विद्यालय चयन व टीनशैड निर्माण के लिये सांसद का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचंद  राहड़ सहित स्थानीय सरपंच जनप्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणजन और देश के भविष्य विद्यालय के बालक-बालिकायें उपस्थित रहे।

CHURU : बूंटिया में हुआ बालकनाथजी क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here