वीर तेजा क्लब ने जीता वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब

0
1660

चूरू। निकटवर्ती गांव बालरासर आथुणा में आयोजित ओपन-डे- नाइट शूटिंग वॉलीबॉल की सरपंच श्योराम कड़वासरा, पूर्व सरपंच गंगाराम कड़वासरा एवं प्रधानाचार्य लालचंद आलडिया द्वारा उद्घाटित दो दिवसीय प्रतियोगिता का खिताब तेजा क्लब चूरू ने जीता।

दूधवामीठा बनाम कुनसिसर के मध्य हुए मुकाबले शुरू हुई प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मुकाबला वीर तेजा क्लब चूरू व बैणीसर-डूंगरगढ़ की टीम के बीच हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बीच खेले गए फाइनल रोमांचक मुकाबले में लगातार दो सेट जीतकर चूरू की वीर तेजा क्लब खिताब पर कब्जा किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 55 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कमेटी सदस्य मुख्य अतिथि तनवीर खान थे ।

समारोह में तनवीर खान व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता जमील चौहान, मनीराम कड़वासरा, लिखमाराम न्यौल, शिशपाल दास स्वामी, विनोद सैनी, दिनेश कुमार व, अल्ताफ़ खान का डीजे के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया । खान ने विजेता टीम चूरू को 11000 हजार रुपये व उपविजेता टीम बैणीसर को 7100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। खान ने खिलाड़ियों को मैडल देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर खान ने कहा खिलाड़ी लग्न और निष्ठा के साथ खेल को खेले तो सफलता उसके कदम चूमती है। खेल सामाजिक समता का वाहक है तो खेल शारीरिक स्वास्थ्य और अनुशासन का संवाहक है। इसलिए गांव गांव में खिलाड़ी और खेल आयोजन होने चाहिए। आयोजकों ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।

CHURU में स्थानीय की उठी मांग, पर्यवेक्षक से एक सुर में बोले कांग्रेस नेता, पूर्व प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बताएं फायदे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here