जिले के सभी जीएसएस पर काले झण्डे लहराकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

0
939

चूरू। राज्य में लड़खड़ाती विद्युत आपूर्ति, अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर गुरुवार को विद्युत वितरण निगम के जिले में स्थित सभी जीएसएस पर कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे लहराकर विरोध प्रदर्शन किया।
चूरू जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चूरू के भालेरी रोड़ पर स्थित जीएसएस व धर्मस्तूप जीएसएस पर काले झण्डे लहराकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती का विरोध करते हुए राज्य सरकार के जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सहारण ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। अब बिजली आना महत्वपूर्ण खबर बनती है क्योंकि अघोषित विद्युत कटौती से आमजन परेशान है वही प्रदेश का किसान युवा और आम आदमी इस कटौती से परेशान है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस अघोषित कटौती से प्रदेश के किसान बेहाल है उधोग धंधे चोपट होते जा रहे है। उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री बिजली बिलों में 100 युनिट माफ करने की घोषणा करते है दूसरी ओर अघोषित विद्युत कटौती कर प्रदेश की जनता के जले पर नमक छिड़कते हैं।
इस अवसर पर हेमसिंह शेखावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रभा धंधावत, जिला महामंत्री भास्कर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक चोटिया, जिला मंत्री सुशील लाटा, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मदनगोपाल बालाण, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खांन, मण्डल महामंत्री राजेश माटोलिया, गोगराज सैनी, मण्डल उपाध्यक्ष श्रीराम पीपलवा, कैलाश शर्मा, ओमसिंह शेखावत, नारायण बेनीवाल, मोहन गढ़वाल, राकेश थालोड़, अजय तंवर, अशोक तंवर, कमल शर्मा, जुगल कम्मा, बाबू टेलर, दया सिंह दड़िया, ईन्द्रा कंवर, सुनील ढाका, बबीता भाकर, सरिता जोशी, मैना दर्जी, आदिल खांन, ओम इन्दोरिया व मनीष हारित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सिरसला जीएसएस, बीनासर जीएसएस, जसरासर, सातड़ा, करणसर, आसासर, कड़वासर, जसरासर, सारसर, रतननगर, दुधवाखारा, घंटेल व खांसोली सहित चूरू विधानसभा के सभी जीएसएस केन्द्रो पर काले झण्डे फहराकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति पूर्व सदस्य अमरसिंह बुडानिया, नंदलाल शर्मा, पवन शर्मा, मनोज खिची, मोहम्मद आरीफ, सहजाद मणियार, पपू कस्वां, छगनसिह, विजय सोसी, भामासी सरपंच हरदयाल सिह, बूटियां मण्डल अध्यक्ष विजय कस्वां,रामस्वरूप चौधरी, सत्यनारायण न्यौल, सुरजाराम न्यौल, भोजराज शर्मा, पवन यादव, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पारीक, मदनदान चारण, जयसिंह , सुभाष मेघवाल, धर्मपाल न्यौल, विक्रांत सिंह राठौड़, बजरंग सिंह, शिवसिंह, उम्मेद सिंह, श्रवण सिंह, नरेन्द्र सिंह, जीतू सिंह, जयसिंह, स्वरूप सिंह, गणेश बीनासर मण्डल अध्यक्ष विधाधर शर्मा, खांसोली मण्डल अध्यक्ष राकेश तालणिया, घंटेल मण्डल अध्यक्ष करणीसिंह निर्बाण,मनीराम मेघवाल, रेवतंसिंह राठौड, ओमप्रकाश प्रजापत, ओमप्रकाश खाती, भादू कस्वां, हुकमाराम प्रजापत, मनोज शर्मा फौजी व परमेश्वरलाल शर्मा सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

CHURU में स्थानीय की उठी मांग, पर्यवेक्षक से एक सुर में बोले कांग्रेस नेता, पूर्व प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बताएं फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here